बेलगाम होंडा सिटी जूस के ठेके बाइक को टक्कर मारते हुए बिजली के खंबे से टकराई
मेरठ। गुरूवार की सुबह उस समय एक बडा हादसा होने से बच गया जब थाना मेडिकल क्षेत्र में तेजगढ़ी से एल ब्लॉक सड़क पर जा रही होंडा सिटी बेलगाम हो गयी। कार ने पहले जूस के ठेले को टक्कर मारी फिर उसने वहां पर खड़ी एक बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बिजली के खंबे को टक्कर मार दी। हादसे में जूस ठेले वाला व बाइक सवार बाल-बाल बचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर बैठे एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
हादसा सुबह 11 बजे के आसपास का है। तेजगढ़ी की ओर से होंडा सिटी संख्या यूपी 15 -डीएस 9009 एल ब्लॉ़क की ओर जा रही थी। जैसे ही कार डी ब्लॉक पुल के पास पहुंची। तभी कार अनियत्रित हो गयी। कार ने पुलिस पर खडे जूस के ठेले को टक्कर मारी। फिर वहां खडी बाइक संख्या बीवी 8521को टक्कर मारते हुए बिजली के खंबे से जा टकराई। टक्कर लगने के बिजली का पोल टूट गया। जिसने भी यह नजारा देखा वह भौच्चके रह गये। टक्कर लगते हुए लोगों की भीड़ जुट गयी। इसी बीच कार चालक वहां से मौका देखते हुए फरार हो गया। हादसे की जानकारी एल ब्लॉक पुलिस चौकी को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे एक व्यक्ति को कार से निकलकर मेडिकल थाने में भिजवाया। प्रत्यदर्शियों की मानें तो कार की स्पीड़ सौ के आसपास थी। बाद में पुलिस ने क्रेन मशीन मंगा कर कार को थाने में भिजवाया।
No comments:
Post a Comment