मायावती की भतीजी हुई दहेज प्रताड़ना का शिकार 

हापुड़ नगरपालिका अध्यक्ष समेत 7 पर केस दर्ज

हापुड़ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी के साथ दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने न्यायालय के आदेश पर हापुड़ नगर कोतवाली में हापुड़ नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी, उनके पति श्रीपाल, पति विशाल और अन्य पर दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद ससुराल पक्ष ने एक फ्लैट और 50 लाख रुपये की दहेज की मांग की। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उसे बार-बार प्रताड़ित किया गया। शिकायत में कहा गया है कि पति विशाल का व्यवहार बेहद हिंसक हो गया था और वह मांसपेशियां बनाने के लिए स्टेरॉयड इंजेक्शन लेता था, जिससे उसकी मानसिक स्थिति अस्थिर हो गई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts