नाबालिग के दुष्कर्म ,गर्भवती होने पर खुला राज
आरोपी ने नौंचदी क्षेत्र के होटल मे ले जाकर किया घिनौना काम
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस बात का पता उस समय चला जब किशोरी के पेट मे दर्द हुआ तो उसका परिजनों ने उसका अल्ट्रासांउड कराया। परिजनों ने तत्काल देर ने करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी के भाई काे हिरासत में ले लिया है। वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश जारी है।
माधवपुरम के एक युवक ने नाबालिग को अपने जाल में फंसा लिया। पहले उसे घुमाया फिराया। बाद में जब नाबालिग को उस पर विश्वास हो गया तो वह उसे नौंचदी क्षेत्र में होटल में ले जाने लगा वहां पर उसने किशोरी को बहलाफुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने लोक लाज की वजह से परिजनों को दुष्कर्म की बात नहीं बताया। पीड़िता को बृहस्पतिवार को पेट में दर्द हुआ। परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए। जांच में पता चला कि किशोरी गर्भवती है। इसके बाद किशोरी ने परिवार को पूरी घटना बताई।पीड़िता के परिवार ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी के भाई को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment