बाग में मिला महिला का जमीन में दबा शव 

 शव को कुत्तों द्वारा नोंचे जाने पर दी पुलिस को सूचना 

मेरठ।  थाना भावनपुर क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर उसका शव बाग में दबा दिया गया। शुक्रवारको शव के दबे होने का पता उस समय चला जब जमीन में दबे शव को कुत्तों द्वारा नोचे जाने पर राहगीरों की नजर पड़ी । अब पुलिस शव को बाहर निकाल कर जांच पड़ताल करने में जुट गयी है। महिला के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। 

औरंगाबाद शाहपुर डिग्गी निवासी नीरज का गेसूपुर में बाग है । जिसकी देखभाल मनोज करता है। उसकी नजर सबसे पहले शव पर पड़ी । उसने तत्काल शव की जानकारी नीरज को दी। बताया कि किसी ने महिला की हत्या कर शव को जमीन के अंदर दबा दिया। बाग में कुत्तों ने किसी तरह महक सूधंकर उसे खोदना आरंभ किया। वह उसे आधा बाहर निकाल कर नौंचने लगे। तभी वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने मनोज को फाेन कर सूचना दी। आनन फानन में मनोज अपने बाग में पहुंचा। वहां से उसने पुलिस को जानकारी दी।मनोज ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह बाग में पानी देने गया था। इसी दौरान एक पेड़ के नीचे उसे शव दिखाई दिया। जिसके बाद उसने शव की सूचना पुलिस को दी। 

सूचना पर सीओ देहात शिवप्रताप मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। लाश महिला की है। देखने से इसकी उम्र लगभग 35 साल लग रही है। लाश की शिनाख्त की जा रही है। फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए शव की पहचान कराने का प्रयास किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया युवती की हत्या कर शव यहां लाकर दबाए जाने का अनुमान है। शव जमीन में गड्ढा खोदकर दबाया गया था, जिसे निकालकर कुत्ते नोच रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

सीओ सदर देहात ने बताया कि एक महिला का शव बाग में मिला है। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। आशंका है कि कहीं हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। वहीं पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts