अवैध हथियार दिखाना बना युवाओं का शगल
कारतूस के साथ फोटो सामने आई, पुलिस कर रही तलाश
मेरठ। कानून को ताक पर रखकर युवा वर्ग को अवैध हथियारों को दिखाना शगल बन गया है। अब बह्रमपुरी क्षेत्र में एक युवक का अवैध दिखाने का वीडियो वायरल हो रहा है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते है। पुलिस अब युवक की तलाश में जुटी है।
आरोपी की पहचान अनिकेत के रूप में हुई है। वह ब्रह्मपुरी क्षेत्र के गुर्जरों वाले मंदिर सेक्टर एक माधवपुरम का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार, अनिकेत अवैध हथियारों की सप्लाई का काम करता है।फोटो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।मेरठ में यह पहला मामला नहीं है। शहर में अवैध हथियारों के साथ फोटो और वीडियो वायरल करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस तरह की हरकतों से आम लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment