धूमधाम से हुआ मां दुर्गा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजन

- ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

शिकारपुर : सोमवार को विधानसभा के गांव रुंसी में स्थित मां चामुंडा मंदिर में पूजा अर्चना के साथ मां दुर्गा की मूर्ति पर प्रतिष्ठा की गई। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। 

छतारी के गांव रुंसी में मां चामुंडा मंदिर विशाल मंदिर स्थित है। सोमवार को मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता कुश शर्मा ने मंडल अध्यक्ष रवेंद्र मीणा के साथ पूजा अर्चना की। इसके उपरांत गांव में मां दुर्गा की मूर्ति को भ्रमण किया गया। मूर्ति भ्रमण के दौरान गांव के सभी भक्त डीजे के संगीत पर सभी भक्त झूमते नजर आए हैं। उसी दौरान गांव के ग्रामीणों ने मंदिर आयोजित हवन में आहुति दी। जिसके बाद मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर चौ. जबर सिंह, पवन सूर्यवंशी, वीरपाल सिंह, डीके शर्मा, राहुल चौधरी, सचिन पंडित, संजय पूरी जी, निखिल यादव, निशांत शर्मा, सत्यवीर सिंह, दिनेश गिरी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts