आईआईएमटी विवि में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी विवि  में ई-संसाधनों से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लखपत सिंह (ट्रेनिंग मैनेजर) ने इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का विद्यार्थियों के शोध कार्य में उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की। सन्दीप शर्मा (चीफ लाइब्रेरियन) ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों और अध्यापकों को नवीनतम तकनीकी और अनुसंधान क्षेत्रों में ज्ञान और कौशल प्रदान करना है। डॉ ज्योति ने आयोजन में सम्मिलित सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश चंद, प्रदीप नेगी, मोहन शाह, विशाल, रिंकी, आशा, रेशमा, साधना, विनोद, अरुण, अंकुर आदि का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts