कार ने मासूम बच्ची को कुचला
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में नगला ताशी के पास सड़क पार कर रही मासूम बच्ची को कुचल डाला। कार की टक्कर का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक लग्जरी कार ने सड़क के किनारे खड़ी बच्ची को कुचल डाला। इतना ही नहीं एक्सीडेंट के बाद कुछ दूर तक कर चालक ने फरार होने की कोशिश की। लेकिन बाद में लोगों से पकड़ लिया और फिर उसने भी पीड़ित की मां के विरोध करने पर बदसलूकी की। घायल बच्ची का सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। अब थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार के मालिक को तलाश करने में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज किया है। अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
No comments:
Post a Comment