सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सार्वजनिक करेंगे अपनी संपत्ति
जजों की बैठक में लिया गया अहम फैसला
नई दिल्ली (एजेंसी)।
अब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अपनी संपत्ति को सार्वजनिक करेंगे। शीर्ष अदालत में हुई न्यायाधीशों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में तय हुआ कि जज अपनी संपत्ति की घोषणा मुख्य न्यायाधीश के सामने करेंगे। हालांकि इसे कोर्ट की वेबसाइट पर घोषित करने का फैसला स्वैच्छिक होगा।
सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट के मुताबिक बैठक में जजों ने संकल्प लिया कि न्यायाधीश जब भी पदभार ग्रहण करेंगे या कोई अहम जिम्मेदारी लेंगे तो उनको मुख्य न्यायाधीश के सामने अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश को भी अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिए। हालांकि जजों की संपत्ति की सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर घोषणा करना स्वैच्छिक होगा। बैठक में भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना सहित 30 न्यायाधीशों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment