ट्रंप के जवाबी टैरिफ पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
कहा- यह हमें तबाह कर देगा, सरकार क्या कर रही?
नई दिल्ली (एजेंसी)।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए 26 फीसदी टैरिफ को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। लोकसभा में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टैरिफ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि टैरिफ हमें तबाह कर देगा। सरकार इस मुद्दे पर क्या कर रही है? उन्होंने एलएसी की स्थिति का भी मुद्दा उठाया।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सहयोगी ने हम पर टैरिफ लगाने का फैसला किया है। यह हमें पूरी तरह से तबाह कर देगा। भारत सरकार टैरिफ के मुद्दे पर क्या कर रही है। एलएसी को लेकर उन्होंने कहा कि एलएसी पर यथास्थिति बनी रहनी चाहिए और हमें अपनी जमीन वापस मिलनी चाहिए। मुझे यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र लिखा है। हमें यह बात अपने लोगों से नहीं बल्कि चीनी राजदूत से पता चल रही है। सरकार हमारी जमीन के बारे में क्या कर रही है?
No comments:
Post a Comment