खेत में पानी  देने गये युवक का मिला शव 

 परिजनों ने जताई हत्या की आंशका 

मेरठ। थाना मवाना क्षेत्र के रसूलपुर गांवड़ी में खेत में पानी देने के लिए गये युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई । उसका शव ततीन के जंगल में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वही बेटे की मौत पर परिजनों ने काेहराम मचा हुआ है। कड़ी मशक्कत के बाद   पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजते हुए जांच आरंभ कर दी है। 

 रसूलपुर गांवड़ी निवासी कंवरपाल ने ततीना के जंगल में खेत ठेके पर लिए हुए थे। वह गुरूवार को खेत में पानी देने के लिए गया था। लेकिन तब से वापस नहीं लौटा था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। 

मवाना में गांव रसूलपुर गांवड़ी निवासी कंवर पाल का शव ततीना के जंगल में पड़ा मिला। बताया गया कि गांव रसूलपुर गांवड़ी निवासी कंवर पाल ने गांव ततीना के जंगल में खेत ठेके पर लिए हुए हैं। आज उसका शव जंगल में पड़ा मिला। परिजनों का कहना है कि वह गुरुवार शाम खेतों में पानी देने के लिए आया था लेकिन वापस नहीं लौटा। सारी रात उसके शव को तलाश किया गया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को कंवरपाल का शव खेत में मिला तो ग्रामीणों में हड‍़कंप मच गया। काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर मवाना पुलिस पहुंची। फोरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन परिजन एसपी देहात की मांग पर अढ़ गये। उनका आरोप था कि कंवर पाल की किसी ने रात के समय हत्या कर दी है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts