डीआईजी ने चलाई  तबादला एक्सप्रेस  115 दरोगाओं का दूसरे जनपद में स्थानान्तरण 

मेरठ। लंबे समय से एक जिले में तैनात रहे115  दराेगाओं को शुक्रवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी ने दूसरे में भेज दिया गया। दूसरे जिलो में भेजे गये दरागाओं में सबसे अधिक मेरठ जिले 54 उपनिरीक्षक है। जिसे एक जिले में छह साल हो गये थे। जिले से बाहर भेजे गये दरोगाओं को बुलंदशहर ,हापुड़ वबागपत जिलों में भेजा गया है।

शुक्रवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अचानक 115 दरोगाओं की तबादला एक्सप्रेस चला दी। जिसमें मेरठ से 54 उपनिरीक्षक बुलंदशहर से 35 उपनिरीक्षक जबकि हापुड़ से 21 उपनिरीक्षकों को दूसरे जनपदों में भेज दिया गया।

वही दूसरी ओर मेरठ के एसएसपी विपिन टाडा भी आक्रमक रूख में नजर आए।  उन्होने 4 इंस्पेक्टर्स का तबादला किया है। उनका एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रांसफर कर दिया है। एसएसपी ने गोकशी की घटनाएं रोकने में नाकाम इंचौली थाना प्रभारी को हटाकर उनकी जगह पर अब सर्विलांस सेल के प्रभारी नितिन पांडेय को इंचौली थाने का चार्ज दिया है। इसके अलावा दौराला, खरखौदा और लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी भी बदले गए हैं। थाना लिसाड़ी गेट का चार्ज अशोक कुमार को, थाना दौराला का चार्ज सुमन कुमार सिंह को और थाना खरखौदा का चार्ज धीरज सिंह को दिया है।  सीओ से लेकर थानाप्रभारी और निचले स्तर के पुलिसकर्मी परेशान हैं। किसका नंबर कब आ जाए। कप्तान के सामने किसकी लापरवाही उजागर हो और उस पर गाज गिर जाए।


 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts