मेरठ में ब्रेजा कार में लगी आग

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की खुशहाल कॉलोनी में एक ब्रेजा कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। कार के मालिक दिलशाद ने मोहल्ले के कुछ युवकों पर आग लगाने का शक जताया है।

घटना शनिवार शाम की है। दिलशाद घर में जगह न होने के कारण अपनी कार को पास के एक खाली प्लॉट में खड़ी करते थे। कार से अचानक आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने दिलशाद को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही दिलशाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर स्क्रैप में बदल चुकी थी।दिलशाद ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार मालिक के आरोपों के आधार पर पुलिस संदिग्ध युवकों की तलाश में जुटी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts