युवक का शव लेकर घर पहुंचे दोस्त, पड़ोसियों ने मचाया शोर तो छोड़कर भाग गए
बागपत । शोभापुर गांव निवासी कर्ण कोल्हू पर मजदूरी करता था। शुक्रवार शाम वह बाइक पर अपने दोस्तों के साथ मोदीनगर स्थित मंदिर गया था। शनिवार सुबह दोस्त कर्ण का शव घर के बाहर छोड़ भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शोभापुर गांव से मोदीनगर के सीकरी मंदिर में गए कर्ण सिंह (19) की मौत हो गई। उसका शव घर के बाहर छोड़कर दोस्त भाग गए। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।अमीनगर सराय स्थित शोभापुर गांव के रहने वाले बंटी ने बताया कि उसका छोटा भाई कर्ण गांव में कोल्हू पर मजदूरी करता था। शुक्रवार शाम कर्ण बाइक पर अपने दोस्तों के साथ मोदीनगर के सीकरी स्थित मंदिर में गया था। शनिवार की सुबह करीब चार बजे दोस्त कर्ण का शव घर के बाहर छोड़कर भाग गए। पड़ोस के लोगों ने उन्हें शव बाहर पड़ा होने की जानकारी दी।इसका पता चलने पर सिंघावली अहीर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। उधर, मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ की। पूछताछ में दोस्तों ने बताया कि सीकरी से वापस लौटते समय बालैनी टोल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से कर्ण की मौत हो गई और वह शव बाइक पर लादकर गांव आ गए।कर्ण सात भाइयों में सबसे छोटा था। बंटी ने अपने भाई कर्ण की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment