बीएसए दफ्तर में एंटी करप्शन टीम ने मारा छापा

बाबू और संविदाकर्मी 70 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
हापुड़।मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने चितौली रोड स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक बाबू और एक संविदाकर्मी को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है।
शिकायतकर्ता सुकुमार की सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की। टीम ने बाबू दीपेंद्र और संविदा कर्मी निखिल शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को देहात थाने ले जाया गया है।
स्कूल नवीनीकरण के नाम पर रिश्वत मांगने का यह मामला मंगलवार का है। सूत्रों के अनुसार, बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय लंबे समय से रिश्वतखोरी का केंद्र बन गया था। यहां कर्मचारियों को प्रताड़ित कर उनसे पैसे वसूले जा रहे थे।
एंटी करप्शन टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांच में कई बड़े अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इस कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts