पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री से की भेंट
मेरठ। बुधवार को पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर भेंट कर मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण तथा मेरठ गढ़मुक्तेश्वर मार्ग के कार्य की धीमी प्रगति पर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे के पांचवे चरण व मेरठ गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर कार्य वर्तमान समय से धीमी गति से चल रहा है। जिसके कारण इन मार्गा से होकर गुजरने वालों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने पूर्व सांसद को आश्वासवन दिया कि इनका निर्माण जल्दी शुरू किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment