कुछ भी हो जाए रहूगी तो राहुल के साथ ...

पकड़ी गई सास ने बताया दामाद के साथ आगे का प्लान

दोनो दिल्ली से अलीगढ़ पहुंचकर किया सरेडंर 

अलीगढ़ ,एजेंसी। अगीगढ़ में सास को लेकर फरार हुए दामाद को दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। सास दामाद को लेकर लव स्टोरी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई। लोग तर्क देने लगे कि दोनों ने रिश्तों पर कलंक लगा दिया है। सास-दामाद का रिश्ता मां-बेटे का रिश्ता होता है। ऐसे कदम उठाने से पहले 10 बार सोचना चाहिए था, लेकिन लोगों के तर्क से बेपरवाह सास-दामाद का ये प्रेमी जोड़ा अब साथ ही रहना चाहता है। दोनों का कहना है कि अब वह अलग नहीं रहेंगे। कोई हमारे रिश्ते के बारे में चाहे कुछ भी कहे। एक बार शादी के बंधन में बंध जाएं बस। 

बता दें गत  16 अप्रैल यानि आज वही दिन है, जिस दिन सास सपना देवी के घर राहुल बारात लेकर आने वाला था और सपना देवी की बेटी शिवानी राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली थी, लेकिन 10 दिन पहले सास सपना देवी और राहुल ने ऐसा कदम उठाया, जिसने शिवानी के पैरों तले से जमीन ही खिसका दी। उसके बसने वाले घर को मां ने बसने से पहले ही उजाड़ दिया। पिता शादी के कार्ड बांट रहा था, लेकिन उसे भी क्या पता कि पत्नी के मन में क्या चल रहा है।

अब जब सास ने मीडिया के साथ आकर अपने दिल की बात बताई तो कहानी में बहुत घोल-मोल लगने लगा. सास सपना ने कहा कि हम भाग रहे थे और पुलिस हमारा पीछा कर रही थी। हमें पता था कि ज्यादा दिनों तक भाग नहीं पाएंगे। इसीलिए थाने आकर सरेंडर करना सही लगा। उत्तराखंड में पुलिस हमें तलाश रही थी और हम बिहार चले गए थे। मोबाइल ऑन करने के बाद पुलिस ने हमारी लोकेशन ट्रैस कर ली। फिर हमने मुजफ्फरपुर से बस पकड़ी और दिल्ली आ गए। दिल्ली से आज अलीगढ़ आकर सरेंडर कर दिया।

सास सपना ने कहा कि अगर मैं अपने दिल की बात कहूं तो मैं अपने दामाद राहुल के साथ ही रहना चाहती हूं। राहुल के साथ ही अपना घर बसाना चाहती हूं। राहुल और मेरा रिश्ता काफी आगे बढ़ गया है। सास ने बताया कि उसका पति जितेंद्र उस पर शक करता है। शराब के नशे में उसे मारता-पीटता है। ऐसे  पति के साथ रहकर भी क्या करूं? जब भी मैं अपने दामाद से बात करती थी तो वह शक करता था। मारता-पीटता था। मैंने ये सभी बातें अपने दामाद से बताई।

राहलु के साथ ही शादी करूंगी

सास ने बताया कि राहुल ने कहा कि अब हमें अपना रिश्ता बनाना होगा। वहीं जब सास से पूछा गया कि तुम्हारे पति के साथ अभी तो तलाक भी नहीं हुआ है तो सास ने कहा कि मैं फिर भी राहलु के साथ ही शादी करूंगी। अब जितेंद्र के घर लौटकर वापस नहीं जाऊंगी। वहीं आज बेटी की होने वाली शादी को लेकर जब सास सपना से पूछा गया तो उसने चुप्पी साध ली।सास सपना ने बताया कि बेटी की शादी राहुल के साथ तय होने के बाद जब कभी-कभी राहुल का फोन आता था तो वह राहुल से बात करती थी। इसी बात पर बेटी शिवानी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी। इसके बाद पति भी गाली-गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था। अब जब बेटी और पति इस तरह के लांछन उस पर लगाएंगे तो क्या वह सहन कर पाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts