ब्रहमपुरी पुलिस ने नकली कैस्ट्रोल तेल बेचने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 

मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने नकली कैस्ट्रोल तेल बेचने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से नकली तेल व अन्य माल बरामद किया गया है। 

 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गौरव शर्मा निवासी अठसैनी थाना गढ जनपद हापुड हाल पता म.न. 1365/1 सैक्टर 1 माधवपुरम और अक्षय  निवासी बेरीपुरा निकट ईरा मॉल  को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से 6 ड्रमों में 850 लीटर नकली कैस्ट्रोल तेल, एक लीटर के नकली कैस्ट्रोल कम्पनी के तेल से भरे हुए 65 डिब्बे जिन पर Castrol Activ 20W- 40 लिखा है। बिना रैपर के एक लीटर के 500 डिब्बे खाली, 230 नकली स्टीकर Castrol मार्का के छपे हुए, 25 Logo स्कैन कूपन,  1 लीटर के डिब्बे के 80 ढक्कन,1 सीलिंग मशीन, 120 स्टीकर नकली Castrol Power 1 15W – 40 मार्का के, दस लीटर का मापने का 1 जार, एक लीटर मापने के 3 जार, आधा लीटर मापने का 1 जार, एक कीप, एक फिलिंग मशीन तथा एक गेज बरामद हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts