यूपी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम
संकट मोचन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
वाराणसी। यूपी के जिलों में हनुमान जन्मोत्सव की धूम है। शनिवार को वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में पवनपुत्र की आरती के साथ ही 2500 किलो लड्डू का भोग लगाया। वहीं 11 सौ डमरूओं के वादन के साथ हनुमान ध्वज यात्रा शुरू हुई। इसमें 2100 फीट का गदा भी शामिल है। उधर, प्रयागराज के लेटे हनुमान का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद दर्शन करने को भक्तों की लंबी कतार लग गई है।
हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान की जयंती भव्यता से मनायी गई। शनिवार की भोर में हनुमत लला का पंचामृत स्नान कराके तेल-सिंदूर का लेपन करने के पश्चात नूतन वस्त्र धारण कराया गया। पुजारी राजू पांडेय ने गुलाब, तुलसी, गेंदा आदि सुगंधित पुष्प की मालाओं से भव्य शृंगार किया गया। मंदिर के महंत नील कुमार मिश्रा ने बाबा की महाआरती की और भक्तों के दर्शन के लिए कपाट खोल दिया गया।
रामनगरी अयोध्या में भी शनिवार को हनुमान जयंती की धूम रही। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन को पहुंचे। श्रद्धालु अपने आराध्य की एक झलक पाने को आतुर दिखे। पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गुंजायमान रहा।
No comments:
Post a Comment