इनामी बदमाश को ग्रामीणाें ने  पीट-पीटकर  मौत के घाट उतारा 

युवक को गोली मारकर छिपा था, गांव वालों ने घेरा; कई थानों की फोर्स पहुंची

मेरठ। थाना जानी क्षेत्र के पांचली खुर्द गांव में एक 25 हजारी बदमाश की भीड़ ने पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इनामी बदमाश एक युवक की हत्या करने इरादे से पहुंचा था। घटना रात नौ बजे की है।बदमाश की हत्या के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। 

पांचली खुर्द निवासी रिंकू गुर्जर पुत्र रामे 7 फरवरी को जेल से छूटा था। इसके बाद 9 फरवरी को वह बाइक से गांव के इमरान को लेकर डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर के पास गया। इमरान ने अपने भाई सलमान और जावेद को फोन कर बीयर लाने को कहा।जावेद पहले 10 बीयर लेकर आया। वो खत्म होने के बाद उसने 10 और बीयर मंगवाई। पूरी बीयर खत्म होने के बाद रिंकू और पीने की जिद करने लगा। इस पर इमरान ने रिंकू को मना कर दिया।मगर, रिंकू नहीं माना। उसकी इमरान से गाली-गलौज शुरू हो गई। इसी बीच रिंकू ने पिस्टल निकाली और इमरान को गोली मार दीं, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। रिंकू को पकड़ने के लिए जावेद और सलमान दौड़े तो उसने उन दोनों पर भी फायर कर दिया। इसके बाद रिंकू फरार हो गया।

रिंकू गुर्जर पांचली खुर्द गांव में हत्या के इरादे से पहुंचा था। उसने युवक को देखते ही फायर कर दिया। एक गोली राहुल के भाई आजाद के पैर में जा लगी। आवाज सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए। भीड़ को आता देख रिंकू एक घर में घुस गया।गुस्साए गांव वालों ने रिंकू को घर से घसीटकर बाहर निकाला। उसको इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची है। हालांकि, गांव में चर्चा है कि बदमाश की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। घटना गुरुवार रात 9 बजे की है।

रिंकू ने परीक्षितगढ़ में एक युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में उसको 10 साल की कैद हुई थी। गांव वालों के मुताबिक, जेल से छूटने के बाद रिंकू ने एक लिस्ट बनाई, जिसमें उसने कई लोगों को मारने का टारगेट रखा था। आजाद का नाम भी रिंकू की उस लिस्ट में था।

बोले पुलिस अधिकारी 

एसपी  देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया-रिंकू गांव में राहुल और उसके भाई आजाद को गोली मारने के लिए आया था। रिंकू ने राहुल पर गोली चला दी, लेकिन वो राहुल के भाई आजाद के पैर में लग गई। चश्मदीदों वालों के मुताबिक, इस पर गांव वाले और राहुल रिंकू से भिड़ गए।जिसके बाद में रिंकू की पिस्टल छीनकर राहुल ने अपनी जान बचाने के लिए उसको गोली मार दी। हालांकि अभी तक राहुल का पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है। रिंकू के पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा कि गोली लगी है या नहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts