दंगल के दौरान हुड़दंग मचाने वाले आधा दर्जन गिरफ्तार
मेरठ। कंकरखेडा के खडौली में दंगल में बवाल मचाने वाले आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी दौराला के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में सलाउद्दीन सैफी, साजिद , नाजिम , अनस , रिहान और नवेद शामिल हैं।सभी आरोपी खडौली गांव के रहने वाले हैं। सलाउद्दीन सैफी सलीम अहमद का पुत्र है, साजिद हकीमुद्दीन का, नाजिम हसन अली का, अनस रहीशुद्दीन का, रिहान असलम का और नवेद इंसार का पुत्र है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया
No comments:
Post a Comment