छैया-छैया गर्ल ने स्टेज पर मचाया तहलका, डांस मूव्स से लूटी महफिल

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने डांस मूव्स और फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। 51 साल की उम्र में भी हसीना काफी जवान और फिट दिखती हैं और अपनी फिटनेस से हर किसी को दिवाना बना लेती हैं। आज भी अपने डांस मूव्स से आग लगाती रहती हैं। हाल ही में उनका एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। मलाइका रियलिटी डांस शो के मंच पर भी थिरकती नजर आईं, जहां उन्होंने हिप हॉप डांस से आग लगा दी।
मलाइका अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल पेज पर अपने हिप हॉप डांस का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हिप हॉप इंडिया सीजन 2 के मंच पर तहलका मचाती हुई दिखाई दे रही हैं। मलाइका के साथ स्टेज पर एक कंटेस्टेंट भी नजर आ रही है। कंटेस्टेंट और मलाइका 'रूप सुहाना लगता है, चांद पुराना लगता है' गाने पर डांस करती दिख रही हैं। ब्लैक कलर के बॉडीकॉन सूट और रेड कलर के हाई हील्स बूट्स में मलाइका काफी कमाल का डांस कर रही हैं और उनका लुक भी काफी जबरदस्त लग रहा है। उनके डांस मूव्स देख हर कोई हैरान रह गया। हिप हॉप डांस करती हुई मलाइका स्टेज पर आग लगा रही हैं।
मलाइका अरोड़ा का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस के डांस वीडियो पर लिखा कि मलाइका मैडम आप नंबर वन डांसर हो, आपके आगे हर कोई फेल है। दूसरे यूजर ने लिखा कि आपने अपने डांस से स्टेज पर तहलका मचा दिया मैडम। वहीं कुछ यूजर्स उनकी ड्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts