'खौफ' का किरदार कुछ अलग, मुझमें आया बड़ा बदलाव : रजत कपूर
मुंबई। अभिनेता-फिल्म निर्माता रजत कपूर स्टारर हॉरर सीरीज 'खौफ' रिलीज के लिए तैयार है। उत्साहित अभिनेता ने कहा कि यह उनके लिए 'एक बड़ा बदलाव' था।
रजत ने बताया कि उन्हें अपकमिंग हॉरर सीरीज 'खौफ' में किस बात ने आकर्षित किया और यह किरदार उनके निभाए अब तक के किरदारों से अलग क्यों है।
'खौफ' में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, "यह किरदार मेरे अभी तक के निभाए सभी किरदारों से अलग है। जब मुझे फोन कॉल आया और मैंने कंटेंट को पढ़ा, तो मैं उत्साहित था। यह मेरे लिए एक बड़ा बदलाव था, जो काम मैंने पहले किया था, उससे बिल्कुल अलग।"
अभिनेता को फिल्म की कहानी बहुत रोमांचक लगी।
पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन के निर्देशन में बनी आठ एपिसोड वाली इस सीरीज में रजत कपूर के साथ मोनिका पंवार, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी, चुम दरांग और शिल्पा शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में हैं। 'खौफ' का प्रीमियर 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर होगा।
No comments:
Post a Comment