जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान आरम्भ

जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा किया रवाना 

मेरठ ।संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारंभ की रैली का आयोजन पुलिस लाइन अर्बन हेल्थ पोस्ट के सामने किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष  गौरव चौधरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया ।इस कार्यक्रम में जनपद की मुख्य विकास अधिकारी  नूपुर गोयल भी उपस्थित रहे।।रैली में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ बाल विकास पुरस्कार विभाग की आंगनवाड़ी,अंबेडकर योजना के बीसीसीआई एवं वॉलिंटियर्स नगर निगम के फागिंग वहां कूड़ा गाड़ियां एवं प्रदूषण नियंत्रक गाड़ियां तथा उनके प्रचार प्रसार वाहनों एवं पशुपालन विभाग के सभी ब्लॉकों सेपशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। 

इसके साथ-साथ एन ए एस इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने भी रैली में प्रतिभा किया ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कटारिया के निर्देशन में जनपद में सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत सभी विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित गतिविधियां संपन्न कराएंगे।ताकि लोगों को संचारी रोगों से बचाया जा सके। आगे आने वाले दिनों में मच्छर देने बीमारियों से भी लोगों को जागरूक करके बचाई जा सके।रैली में पुलिस विभाग के बहुत सारे कर्मियों ने प्रतिभा किया। रैली अर्बन हेल्थ पोस्ट से प्रारंभ होकर जिला अधिकारी  के निवास स्थान से होते हुए कैलाश प्रकाश स्टेडियम आईजी निवास तथा सर्किट हाउस पुलिस लाइन होते हुए शुभारंभ स्थल पर पुन वापस आई। रैली के उपरांत सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को अपना अमूल्य समय देने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी  के द्वारा धन्यवाद दिया गया।रैली का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश  के द्वारा किया गया।



 मलेरिया विभाग के सभी कर्मचारियों ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही जिला छह रोग विभाग के कर्मचारियों ने भी रैली में प्रतिभा किया,10 अप्रैल से दस्तक अभियान संपूर्ण जनपद में चलाया जाएगा। जिसमें आशा एवं आंगनबाड़ी की टीम में घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के बारे में जानकारी जुटाएंगी तथा बुखार रोगियों क्षय रोग से संबंधित लक्षण वाले रोगियों कुपोषित बच्चों एवं कुष्ठ रोग एवं फाइलेरिया से लक्षण वाले लोगों की लाइन लिस्ट तैयार करेगी जिनका परीक्षण उपरांत समुचित उपचार की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर अंकुर त्यागी , जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे। वहीं सामुदायिक केन्द्र भी सीएमओ ने संचारी रोग नियत्रण अभियान का शुभारंभ फीता काट कर किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts