मेरा इंडस्ट्री में कंपटीशन से कोई लेना-देना नहींः रश्मिका मंदाना
मुंबई। रश्मिका मंदाना इस समय बॉलीवुड में छाई हुई हैं। उनकी सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ मूवी रिलीज हो गई है। ओपनिंग-डे पर फैंस का क्रेजी रिएक्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच रश्मिका ने इंडस्ट्री में अपने कंपटीशन को लेकर बात की है। एक इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा, मैंने अलग-अलग इंडस्ट्री कन्नड़, तेलुगू, तमिल और हिंदी को तलाशने का विकल्प चुना है और मुझे जल्द ही मलयालम (इंडस्ट्री) में काम करने की उम्मीद है। रश्मिका ने आगे कहा, मेरे फैसले मेरे अपने हैं, क्योंकि मेरी जर्नी अलग है।
मैं कुर्ग से हूं। मैंने कन्नड़ से शुरुआत की और तमिल और हिंदी में आ गई। मैं अपने विकल्पों और उनसे होने वाले भविष्य की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं। रश्मिका ने इंडस्ट्री में कंपटीशन को लेकर कहा, इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि जैसे ही आप कंपीटीशन कहते हैं, मेरा उससे लेना-देना नहीं है, क्योंकि…। इससे पहले ही बीच में सलमान खान ने कहा, हर कोई अपना काम कर रहा है। कंपटीशन से ही आपका विकास होता है। आपको रोजाना खुद पर काम करना चाहिए।मेरा इंडस्ट्री में कंपटीशन से कोई लेना-देना नहींः रश्मिका मंदाना
No comments:
Post a Comment