बॉलीवुड एक्टर ललित मनचंदा ने की आत्महत्या

काम न मिलने से आर्थिक तंगी से चल रहे परेशान , कुछ दिन पहले मुंबई से लौटे थे

मेरठ। थाना  लिसाड़ी गेट स्थित पहलादनगर में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां बॉलीवुड एक्टर ललित मनचंदा ने सोमवार देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन को समाप्त कर लिया।

परिवार के सदस्यों ने एक्टर को पंखे से लटका हुआ देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक्टर की मौत के बाद उनके परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।परिवार के अनुसार, ललित मनचंदा पिछले कुछ समय से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे। इसी कारण वे डिप्रेशन में भी थे। बॉलीवुड में कई प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले ललित कुछ दिन पहले ही मुंबई से मेरठ लौटे थे।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही एक्टर की मौत से उनके परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक्टर की अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर है। और उनके घर पर उनके चाहने वालों का तांता लगा हुआ है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts