हादसों में जीजा-साले समेत चार की मौत
मेरठ । जिल के बहसूमा व इंचौली क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में जीजा -साले समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने सभी के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
बहसूमा के रामराज निवासी मोहित की शादी प्रतापनगर समाना रामराज एक युवती से हुई थी। रविवार को रात को मोहित अपने साले राहुल के साथ बाइक से विवाह समारोह से लौट रहा था। रामराज स्थित बिजलीघर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टककर मार दी। जिसमें दोनो के सिर में गंभीर चोट आयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान राहुल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मोहित की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गयी। एक साथ दो मौत से दाेनो परिवारों में कोहराम मच गया।
दूसरा हादसा थाना इंचौली क्षेत्र में हुआ। मवाना खुर्द निवासी विपिन और अमित सोमवार को तड़के घर से फैक्ट्री जाने के लिए बाइक से निकले थे। सैनी फ्लाई ओवर के पास कार ने अमित की बाइक को साइड मार दी। बाइक गिरने से दोनो जमीन पर काफी दूर तक खिसके। जिसके कारण दोनो के सिर में चोट लग गयी। अमित को तो मौके पर ही मौत हाे गयी। जबकि विपिन को न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।
No comments:
Post a Comment