ठेके पर लगे पोस्टरों को महिलाओं ने फाडा
रिहायशी इलाके में खुले शराब के ठेके पर महिलाओं का हंगामा
मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र के आवास विकास चौराहे पर मंगलवार की रात को महिलाओं ने जमकर हंगामा कर दिया। महिलाओं ने दुकान के बाहर लगे पोस्टर व बैनर को फाड़ते हुए ठेके को बंद करने की मांग की।
दरअसल वर्तमान में इस वित्तीय वर्ष शराब के ठेके को छोड़ा गया है। काफी शराब के ठेके रिहायशी इलाकों में खुल गये है। उसी में एक ठेका शास्त्री नगर आवास विकास चौराहे पर खुला है । जहां से प्रतिदिन महिलाओं को आना जाना लगा रहता है। मंगलवार की रात 8 बजे दर्जनों महिलाओं ने शराब के ठेके पर पहुंच कर हंगामा करना आरंभ कर दिया। महिलाओं का कहना था कि रिहायशी ईलाके में शराब के ठेका खुलने से असामाजिक तत्व रात के समय महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते हेै। इस दौरान महिलाओं ने वहां लगे शराब व बीयर के पोस्टर को फाड़ दिया। हंगामे की जानकारी मिलते ही नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची। महिलाओं ने उन्हें भी खरी खौटी सुनाते हुए ठेके को बंद कराने की मांग करते हुए कहा कि ये ठेका रिहायशी इलाके मे है! और यहाँ बहन बेटियां रहती है! इसलिए आपको सोचना चाहिए था । ठेका को खोला जाए या नहीं । हंगामें को देखते पुलिस वालों ने ठेके को बंद करा दिया।
No comments:
Post a Comment