पीएम सूर्य घर योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में महिलाएं करेंगी काम
गांवों में तैनात होंगी सूर्य सखी, 48 सोलर दुकानें खुलेंगी
महिलाओं को 12 ब्लाक में सोलर संबंधी सामान की आवंटित होंगी दुकानें
मेरठ। पी एम सूर्य घर योजना के तहत गांवों में सोलर सिस्टम लगवाने के लिए सरकार ने हर ग्राम पंचायत में एक महिला को तैनात करने के निर्देश जारी किए हैं। इन महिलाओं को सूर्य सखी नाम दिया गया है।
जनपद में 479 ग्राम पंचायत है। 479 महिलाओं को तैनात किया जाएगा। यह ग्रामीणों को सोलर सिस्टम के प्रति जागरूक करेंगी और अधिक से अधिक सोलर सिस्टम गांव में लगवाएंगी। इसके अलावा सरकार 12 ब्लाक में 48 दुकानें सोलर संबंधित सामान बेचने के लिए खोली जाएंगी।इन सभी पर सोलर सिस्टम से संबंधित सामान मिलेगा।
हर ब्लाक में चार दुकानें
मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने बताया कि जिस तरह से सरकार राशन की दुकानों का आवंटन करती हैं, ठीक इसी तरह से सोलर की दुकानों का भी आवंटन होगा।प्रत्येक ब्लाक में चार दुकानें खोली जाएंगी। पूरे जनपद में 48 दुकानें खोली जाएगी। इन दुकानों पर जो सोलर से संबंधित सामान मिलेगा,
सबसे अधिक सिस्टम लगाने वाले गांव को मिलेंगे एक करोड़
मुख्य विकास अधिकारी ने सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक प्रतियोगिता भी निकाली है. जिसमें दिया गया है कि जिस गांव में सबसे अधिक सोलर सिस्टम लगेंगे, उस गांव को एक करोड़ रुपये विकास के लिए अलग से सरकार देगी। उसे सरकारी रेट पर दिया जाएगा
यह होनी चाहिए योग्यता
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सूर्य सखी बनने के लिए महिला को 10 वीं पास होना जरूरी है।उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. शादीशुदा होना चाहिए. महिला के पास एंड्रायड फोन होना जरूरी है। किसी और कैडर जैसे बीसी सखी, आजीविका सखी आदि में काम न करती हो। सीडीओ ने बताया किजल्द ही भर्ती की तारीख आएगी और प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
क्या है पीएम सूर्य घर योजना
मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने बताया कि इस योजना के तहत यदि कोई अपने घर में एक किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाता है तो सरकार उसे 30 हजार रुपये देगी, जबकि इसमें लागत डेढ़ लाख से अधिक आती है. इसी तरह से किलोवाट पर सब्सिडी बढ़ती चली जाएगी।
No comments:
Post a Comment