सरकार नहीं जागी तो मेरठ से बाहर करेंगे बंगालियों को- अमित भारद्वाज

 मेरठ। हिंदू स्वाभिमान परिषद ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पश्चिम बंगाल में हिंदू परिवारों के साथ हुई मारपीट के विरोध में किया गया। संगठन ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अमित भारद्वाज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे।

उनके साथ गुरु गोरखनाथ कामधेनु गो रक्षा सेवा समिति के सदस्य भी मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की। भारद्वाज ने बताया कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन हिंसक हो गया। भीड़ ने हिंदू परिवारों को निशाना बनाया और उनके साथ मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में केंद्र सरकार और हिंदू संगठन मौन हैं। परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे में पश्चिम बंगाल सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो वे मेरठ में काम कर रहे बंगाली कारीगरों को शहर से निकालने का काम करेंगे। मेरठ के सर्राफा बाजार में बड़ी संख्या में बंगाली कारीगर काम करते हैं। संगठन की इस चेतावनी के बाद बंगाली समुदाय के लोग दहशत में हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts