16-17-20 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा, डीएम ने की बैठक

मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में 16-17 अप्रैल को आयोजित सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा तथा 20 अप्रैल को आयोजित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण परीक्षा की तैयारियो के संबंध में सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक के साथ बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा शुचितापूर्ण व निर्विवादित रूप से सम्पन्न करायी जाए। परीक्षा केन्द्रों में प्रकाश, पीने का पानी आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। सभी परीक्षा केन्द्रों व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सीसीटीवी, बायोमैट्रिक की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा ने कहा कि परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के उपरान्त जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष सतर्कता बरते। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, डीआईओएस राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts