आग से बचाव के लिए ’’मॉक डिंल’’ द्वारा अग्निशमन विभाग ने किया छात्रों काे जागरूक
मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को अग्निशमन सुरक्षा अभियान जाे कि मेरठ जनपद में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक संचालित किया जा रहा है के क्रम में अग्निशमन विभाग की ओर से छात्रों काे ’’मॉक डिंल’’ का अभ्यास कराया गया।
अग्निशमन विभाग अधिकारियों ने आग के विभिन्न प्रकार, आग लगने के कारण व उससे बचाव के विभिन्न उपायों काे छात्रों के सामने प्रदर्शित किया। इसके साथ ही उन्हें अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे यंत्रों का उचित रखरखाव एवं प्रयोग, आग बुझाने के अनेक तरीके आदि दी गईं। इस कार्यक्रम का संचालन फायर अधिकारी आर के सिंह के निर्देशन में किया गया।छात्रों ने सभी गतिविधियों को ध्यानपूर्वक देखा व सीखा तथा आग से सुरक्षाके सभी नियमों का पालन करने का प्रण लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशुशेखर ने इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए अग्निशमन अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment