दस -दस के सिक्के लेकर जुर्माना देने कोर्ट पहुंचा पति
मेरठ। कोर्ट में पत्नी को अंतरिम गुजारा भत्ता देने के एक व्यक्ति दस-दस के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने युवक पर दो लाख रूपये की रिकवरी भेजी थी। इस बात का आज फैसला होगा कि कोर्ट सिक्के स्वीकार करता है या नहीं माममा फेमिली कोर्ट का है।
जागृति विहार निवासी बृजेश मजदूरी करता है। साल 2019 में उसकी शादी हुई थी। 2023 में उसकी पत्नी तीन साल के बेटे को लेकर अपने मायके रुड़की रोड स्थित गांव सफीपुर चली गई। फिर उसने कोर्ट में गुजारा भत्ता पाने के लिए केस कर दिया।कोर्ट ने सुनवाई करते हुए प्रति माह 10 हजार रुपए देने का आदेश बृजेश को दिया। मगर बृजेश दो साल से गुजारा भत्ता नहीं दे पाया। कोर्ट ने उसे 2 लाख रुपए का रिकवरी का नोटिस भेजा। गुरुवार को बृजेश कोर्ट पहुंचा। उसने बताया कि उसकी मां बीमार थी।इसलिए पैसे नहीं दे सका। जब अधिवक्ता ने उससे पूछा कि आज पैसे लाए हो तो उसने सिक्कों से भरी पोटली खोल दी। बताया कि वह 10 हजार रुपए लेकर कोर्ट पहुंचा। पोटली में 10-10 रुपए के सिक्के थे। उसने कहा कि वह मजदूरी करता है। इतना ही पैसा जमा कर पाया है। कुछ पैसे उसने उधार भी लिए हैं।हालांकि, कोर्ट ने सिक्कों के रूप में भुगतान स्वीकार करने से मना कर दिया। फैसला का कोर्ट के फैसले पर टिका है।
No comments:
Post a Comment