युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश

जमीन पर ग्राम प्रधान का कब्जा, प्रशासन से नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना

मेरठ। बुधवार को कमिश्नरी चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया। जब प्रशासनिक कार्यवाही से निराश दो दलित युवकों ने आत्मदाह करने का प्रयास किया।  पुलिस और राहगीरों की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। 

 हस्तिनापुर जलाजपुर जोरा गांव के सचिन व राजकुमार कमिश्नरी चौराहे पहुंचे। दोनो अचानल पेट्रोल की कैन निकाल कर अपने ऊपर डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। उस समय वहा से राहगीर गुजर रहे थे। दोनो को करता देख दोनो से पेट्रोल की केन व माचिस छिन ली। तभी इसकी जानकारी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों केा हुई तो वहां हंड़कंप मच गया। मोके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों ने दोनो युवकों से केन अपने कब्जे मे ली। 

उनका आरोप था  कि ग्राम प्रधान महेन्द्र व उनके भाइयों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। उनका कहना था उन्होंने थाना स्तर से लेकर कप्तान, एसपी देहात, एसएसपी , मंडलायुक्त  , मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक को पत्र लिखा। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने पर ग्राम प्रधान उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने कमिश्नरी पार्क में प्रदर्शन किया। युवकों को पेट्रोल से भीगा देख हड़कंप मच गया। पुलिस ने उन्हें डीएम कार्यालय ले गया। प्रशासनिक अधिकारी पंकज सिंह के जवाब से असंतुष्ट होकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए।घ। राहगीरों की सूझबूझ से युवकों से पेट्रोल की बोतल छीन ली गई।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts