बाइक की टक्कर से युवक की मौत

परिजनों ने लगाया जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप, पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही

मेरठ। थाना भावनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। राली चौहान गांव के 37 वर्षीय दीपक की मंगलवार देर रात एक एनफील्ड बाइक की टक्कर से मौत हो गई।

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अज्ञात बाइक सवार पर हत्या का आरोप लगाया है। टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल दीपक को परिवार वाले जिला अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।बुधवार को परिजनों ने हंगामा किया। उनका आरोप है कि यह एक सोची-समझी साजिश है। सूचना पाकर सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी बाइक सवार की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts