शादी के दिन दुल्हन ब्यूटी पार्लर से फरार

प्रेमी के साथ गई युवती, बारात आने से पहले परिजनों ने दूल्हे को कर दिया मना

मेरठ। दौराला में एक विवाह समारोह में अजीब मोड़ आ गया। दुल्हन शादी के दिन ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना सोमवार की देर रात की है।

दौराला के एक गांव निवासी ने अपनी बेटी की शादी रोहटा थाना क्षेत्र के एक युवक से तय की थी। सोमवार रात को बरात आनी थी। परिवार ने शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। मंडप सज चुका था और खाना भी तैयार था।बरात आने से पहले दुल्हन दौराला स्थित एक ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटी, तो परिजन चिंतित हो गए। पार्लर में पूछताछ करने पर पता चला कि दुल्हन तो काफी देर पहले ही जा चुकी थी।जांच में पता चला कि दुल्हन का अपने एक रिश्तेदार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उसी के साथ पार्लर से फरार हो गई। परिजनों ने तुरंत दूल्हे के परिवार को फोन कर बरात न लाने को कहा। उन्होंने रिश्तेदार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts