मेरठ समेत दिल्ली एनसीआर में आंधी के बाद तेज बारिश 

 सैकड़ों की तादात में गिरे पेड़ , कई जिलों के इलाकें अंधेरे में डूबे 

मेरठ। गुरूवार की तरह शुक्रवार की शाम को तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश की बौछारे पड़ गयी। पिछले एक सप्ताह से मौसम में आए परिवर्तन से लोगों ने राहत की सांस ली है। आंधी के कारण कई शहरों में सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गये। आंधी के कारण सैकड़ों होर्डिग्स जमीन पर गिर गयी। कई जिलों में बिजली के खंबे गिरने से अंधेरा छा गया। 

जैसे ही पहले से ही आंशका जताई जा रही थी। शाम होते ही आसमान में तेज हवाएं चलने लगी। अचानक हवा की स्पीड काफी तेज हो गयी। मौसम विभाग की मानें तो हवा की स्पीड  40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रही। तेज हवाओं के कारण पेड़, बिजली के खंबे , सड़कों के किनारे लगे होर्डिग्स धराशायी हो गये। बिजली की तार टूटने से काफी इलाकों में अंधेरा छा गया। वही बागों में आम के बोर टूटकर जमीन पर गिर गये। जमीन पर गिरे पेड़ों को हटाने के लिए वन विभाग कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । वही देर रात तक बिजली विभाग के कर्मचारी तारों को जोड़ते हुए नजर आए। 

मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया था कि शुक्रवार दिल्ली-NCR में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान सही निकला और शुक्रवार को अचानक मौसम खराब हो गया।लोग सड़क के किनारे अपनी-अपनी गाड़ी खड़ी कर आंधी रुकने का इंतजार करने लगे। कमोबेश यही हाल नोएडा में भी रहा. तेज धूल भरी आंधी ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई. लोगों का पैदल चलना मुहाल हो गया. नोएडा के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई।

बता दें कि इस साल मार्च से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखा दिए थे. अप्रैल आते-आते गर्मी ने मई-जून वाला हाल कर दिया था. ऐसे में लोग सोच में पड़ गए थे कि अगर अप्रैल में यह हाल है तो मई-जून में इस बार क्या होगा. हालांकि अब जब थोड़ी बारिश हुई है तो लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि ये बारिश किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. अभी कई किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पड़ी है और बारिश के चलते भीग चुकी है. अब किसानों को फसल के सूखने का इंतजार है.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts