अर्जुन कपूर को पसंद है यूरोपीय और कोरियन सिनेमा

मुंबई। बॉलीवुड में ‘तेवर’, ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्में करने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर ने बताया कि उन्हें यूरोपीय और कोरियन फिल्में पसंद हैं और उनके पास 1000 से भी ज्यादा डीवीडी का संकलन है। एक साक्षात्कार के दौरान अर्जुन ने बताया, “मेरे पास एक हजार से भी ज्यादा डीवीडी हैं। हालांकि, मैंने आजकल व्यस्तता की वजह से देखना कम कर दिया है। जब मैं काम या अन्य सिलसिलों में बहुत ट्रैवल करता था, उस समय मैं यूरोपीय सिनेमा खूब देखता था।”
अभिनेता ने आगे बताया, "अनुराग कश्यप ने मुझे ‘मेमोरीज ऑफ मर्डर’ के बारे में बताया था। मुझे फिल्मों को कलेक्ट करने और कमेंट्री के साथ देखने में बहुत मजा आता था। मैंने स्टीवन सोडरबर्ग की ‘ओसन’ ट्राइलॉजी की सारी फिल्में कमेंट्री के साथ देखी हैं।”
अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड और हॉलीवुड सिनेमा को लेकर कुछ दिलचस्प बातें भी शेयर कीं। उन्होंने भारतीय फिल्मों की तुलना कुछ क्लासिक इंटरनेशनल फिल्मों से की। उन्होंने अपनी यादों को ताजा करते हुए ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म का जिक्र किया और आधुनिक भारतीय सिनेमा के क्रिएटिव डायरेक्टर्स की तारीफ भी की।
अर्जुन कपूर ने बताया था कि उनका पहला प्यार फिल्म निर्माण था। कपूर ने बताया कि एक्टिंग से पहले उनका सपना फिल्म मेकिंग का था। अभिनेता ने हाल ही में फिल्म निर्माण के प्रति अपने शुरुआती जुनून के बारे में दिलचस्प बातें शेयर की थीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts