डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन समारोह
हापुड़।डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में स्काउट गाइड का चार दिवसीय (16 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक) शिविर का समापन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. विनीत त्यागी ने स्काउट का झंडा फहराकर किया।तथा इस कैम्प का समापन पवन ,तथा समाज सुधारक संजय सैनी के द्वारा विद्यालय प्रांगण में 19 अप्रैल 2025 को दोपहर 11 बजे किया जाएगा ।जिसमें 9 वर्ष से 17 वर्ष तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । कैंप का संचालन माननीय ‘श्री प्रकाश शर्मा जी” ने किया । शिविर के अंतिम दिन टैंट लगाने का प्रशिक्षण तथा कैंप की समाप्ति पर नये विद्यार्थियों को दीक्षा प्रदान की गई । प्रधानाचार्य ‘श्री मान डा विनीत त्यागी जी’ के द्वारा बच्चों को अनुशासन व जीवन के अनेक पहलुओं को सीखने के लिए स्काउट गाइड प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए बधाई दी। श्रीमान प्रकाश शर्मा जी ने बच्चों को बताया कि स्काउट और गाइड जीवन के हर पहलू को महत्वपूर्ण बनाते हैं ।
प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रम उनके व्यक्तित्व को निखारते है।
No comments:
Post a Comment