75 सेनेटरी वेंडिंग मशीनों का उद्घाटन

 स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में अनोखी पहल
मेरठ।  सोमवार को राज्यसभा सांसद  डॉ. लक्ष्मीकांत कांत वाजपेयी  के द्वारा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इंजीनियर्स इंडिया लि.  के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व और यूनिसेड संस्था के तहत विकास भवन, में  मुख्य रूप से किशोरियों के लिए 75 अत्याधुनिक और प्रौद्योगिकी संचालित सेनेटरी वेंडिंग मशीनों की स्थापना के लिए एक सामाजिक जिम्मेदारी पहल का उद्घाटन किया गया। 
यह कार्यक्रम डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई  के सौजन्य से उत्तर प्रदेश के चार जनपदों मेरठ, गाजियाबाद, उन्नाव, कानपुर देहात में क्रियान्वित किया जाएगा।
 कार्यक्रम में  डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई  ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में यह सेनेटरी वेंडिंग मशीन किशोर बालिकाओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता मानकों को सुनिश्चित करने के लिए वरदान साबित होगी।  इस शुभ अवसर पर अवनीश त्रिपाठी, वरिष्ठ नीति सलाहकार भारत सरकार द्वारा इस योजना के विषय में बताया गया कि यह पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से डिजाइन किए गए प्रयास का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को मासिक धर्म उत्पादों जैसे कपड़े, सूखे पत्तों के उपयोग से जुड़ी स्वास्थ्य जटिलताओं को दूर करने के लिए प्रोत्साहित करना है और साथ ही समाज में व्याप्त लिंग भेद को दूर करने का एक प्रयास है। सभी जिलों में योग्य एवं तकनीकी से पूर्ण टीम की सहायता से अभिनव और उन्नत किस्म की सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित की जाएंगी। सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के चार जिलों में लक्षित लाभार्थियों के लिए सेनेटरी पैड और मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित अन्य उत्पाद प्रदान करने के लिए स्वचालित डिस्पेंसर(वितरक) से सुसज्जित अत्याधुनिक और तकनीकी मशीनों को व्यवस्थित रूप से डिजाइन किया गया है।
    डा. वाजपेयी  ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अध्ययनरत किशोर बालिकाओं को मासिक धर्म उत्पादों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनों को विद्यालयों में रखा जाएगा।
 सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाने के लाभ और उसकी आवश्यकता
1.गुणवत्ता और स्थायित्व
मशीन को तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है जो कि उच्च गुणवत्ता से युक्त है। इस मानविकी द्वारा तैयार किया गया पैड अवशोषण क्षमता, तरल प्रतिकारक, कोमल, तापमान इंसुलेशन, फिल्टरेशन आदि से युक्त है।
2.मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा:  सैनिटरी पैड की आसान पहुंच अच्छी मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को प्रोत्साहित करती है।
3.किशोरियों के स्वास्थ्य में सुधार: सैनिटरी वेंडिंग मशीन से तैयार उत्पादों  से प्रजनन पथ के संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा कम हो जाता है।
4.सकारात्मक छवि का निर्माण: सैनिटरी वेंडिंग मशीन स्थापित करने से पता चलता है कि आप लड़कियों की भलाई के बारे में चिंतित हैं। इससे समाज में व्याप्त लिंग भेद संबंधित सोच को खत्म करती है। लोगों में सकारात्मक सोच को विकसित करेगी।
      यह प्रयास उत्तर प्रदेश के चार जिलों में कुल 75 सेनेटरी वेंडिंग मशीन स्थापित की जाएंगी जिसमें से मेरठ जिले में 55 आधुनिक और परिष्कृत सेनेटरी वेंडिंग मशीनों की स्थापना सुनिश्चित करेगा। इसके साथ में उन्नाव में 7, कानपुर देहात में 6 और गाजियाबाद में 7 सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी। इंजीनियर्स इंडिया लि. और यूनिसेड संस्था के तहत उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाते हुए डॉ० लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी ने न केवल बालिकाओं के साथ-साथ मातृ स्वास्थ्य पर केंद्रित भारत सरकार की कई पहलों की सराहना की, बल्कि सुरक्षित और स्वस्थ मासिक धर्म उत्पादों को अपनाने की भी अपील की। इंजीनियर्स इंडिया लि.के इस सराहनीय प्रयास के लिए डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने वर्तिका शुक्ला सी एम डी (ई.आई.एल.) विवेक अवस्थी सी.एस. आर. (ई.आई.एल.) का विशेष आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अवनीश त्रिपाठी  वरिष्ठ नीति सलाहकार भारत सरकार, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी,  सी डी ओ नुपुर गोयल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी एवं जिला  समन्वयक बालिका शिक्षा नेमपाल सिंह  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts