भारत विकास परिषद तिलक शाखा इन्दौर के वर्ष 2025-26 के पदाधिकारियों एवं नवीन कार्य कारिणी का शपथ विधि समारोह संपन्न
इंदौर। भारत विकास परिषद तिलक शाखा का शपथ विधि समारोह आयोजित किया गया।प्रांतीय संगठन मंत्री दक्षिण प्रांत अनंत अरझरे शपथ अधिकारी रहे।मुख्य अतिथि प.पू बाबा साहब तराणेकर, नाना महाराज संस्थान इन्दौर,विशिष्ट अतिथि श्रीरंग पेंढारकर रहे।
दोनों अतिथियों ने नरेटिव सेटिंग के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला।अतिथि स्वागत शरद जैन,राजेन्द्र सिंह चावडा,शक्ति सिंह शक्तावत ने किया.स्मृति चिन्ह संजय श्रीरसागर, सुनील कुलकर्णी एवं अविनाश डबीर ने भेंट किए। स्वागत उद्बोधन निवृत्तमान अध्यक्ष संजय भाटे ने दिया एवं वर्ष 2024-25 की गतिविधियों की जानकारी निवृत्तमान सचिव शिखा नागर ने प्रेषित की। नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कार्य कारिणी एवं नये सदस्यों की शपथ कराने के पश्चात अपने विचार रखे।आभार नवनियुक्त सचिव आशीष नागर ने किया। कर्मठ कार्य कर्ताओं का सम्मान अमरीश पोरवाल ने किया, नये सदस्यों को पौधा वितरणगजेन्द्र- रंजना जैन ने किया। संचालन डाॅ दीपा व्यास ने संभाला मंच व्यवस्था नवोदिता पाटनी, जयश्री डबीर, उमा वर्मा ,भारती भाटे के पास थी।संयोजक अनुज-स्वीटी कोचर और मनीष-डाॅ दीपा व्यास थे।
No comments:
Post a Comment