एक राष्ट्र, एक चुनाव कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन 16 को 

 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में होगा कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ। "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के भव्य कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जागृति विहार स्थित के.एल. इंटरनेशनल स्कूल में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने की। 
 बैठक में आगामी 16 अप्रैल 2025 को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित होने वाले "एक राष्ट्र, एक चुनाव" कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों, व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने-अपने सुझाव दिए। 
 प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि "एक राष्ट्र, एक चुनाव" देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक सशक्त और संगठित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक के अंत में सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रोफेसर मनोज सिवाच जी, प्रोफेसर अंजू राठी, तेजिंद्र खुराना, डॉ. जे.वी. चिकारा, शिक्षाविद  मेहता, समाजसेवी अनुभूति चौहान, वरिष्ठ नागरिक  शुक्ला, अधिवक्ता रविंद्र सिंह, डा विश्वजीत बेमबी, डा सुमित उपाध्याय, अजीत कुमार, राहुल केसरवानी, विजय आनंद अग्रवाल, सुनील भड़ाना आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts