पैर फिसलने से 15 फीट की ऊंचाई से गिरने से मजदूर की मौत 

मेरठ। थाना कंकरखेडा क्षेत्र में मंगलवार को कोचिंग सेंटर का फ्लेक्स लगाते समय मजदूर 15 फीट ऊपर सीढ़ी से गिर गया। मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।

 चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि पटेलपुरी निवासी (49) विकास कश्यप मजदूरी पर होर्डिंग और फ्लेक्स लगाने का काम करता था।31 मार्च की दोपहर विकास अंबेडकर रोड स्थित इंस्पायरिंग कोचिंग का फ्लेक्स लग रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह 15 फीट ऊंचाई से गिर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया।लोगों ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार को उपचार के दौरान विकास की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts