लखनऊ में IIIT की छात्रा के साथ रेप

घुमाने ले गया नैनीताल; होटल में रुका; ट्रेन छूटने पर एक्सचेंज हुआ था फोन नंबर

लखनऊ, एजेंसी। लखनऊ में IIIT की छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है। आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़िता का कई बार शारीरिक शोषण किया। पीजीआई पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़िता अगस्त 2021 से जबलपुर में मैकेनिकल विभाग से पीएचडी कर रही है। 2022 में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम से सुल्तानपुर के रहने वाले अभिनव श्रीवास्तव से हुई थी।

जब छात्रा की ट्रेन छूट गई, तब उसने अभिनव से मदद मांगी। दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए। कुछ समय बाद अभिनव छात्रा को अपने एक दोस्त और उसकी पत्नी के साथ नैनीताल ट्रिप पर चलने का प्रस्ताव रखा। शुरू में छात्रा ने मना किया, लेकिन बार-बार कहने पर वह मान गई।ट्रिप के लिए सभी टिकट अभिनव ने बुक कीं। छात्रा जब लखनऊ पहुंची, तब अभिनव उसे स्टेशन से पीजीआई स्थित हिमालय इन्क्लेव अपार्टमेंट ले गया। वहां उसने फ्लैट का दरवाजा बंद कर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता रोने लगी, तो आरोपी ने शादी का वादा किया।

पीड़िता ने बताया 9 जुलाई 2023 की रात हम लोग नैनीताल से लखनऊ वापस आ गए। 16 जुलाई 2023 तक मैं अभिनव के साथ उसके फ्लैट में रुकी। फिर मैं लखनऊ से जबलपुर वापस आ गई। इसके बाद एक दो बार मैं लखनऊ अभिनव से मिलने गई। वहां हम दोनों के बीच शारीरिक संबंध बना।नवम्बर 2023 में मुझे पता चला कि  प्रेग्नेंट हूं। जब  अभिनव को इस बारे में बताया तो उसने मुझे गर्भपात कराने को कहा। मना किया तो उसने कहा- तुम लखनऊ आ जाओ हम बात करेंगे। मैं तुम्हे अपने माता पिता से मिलाउंगा। शादी कर लेंगे।उसके बुलाने पर लखनऊ गई। उसने मुझे फिर गर्भपात कराने के लिए मनाने की कोशिश किया। मैं नहीं मानी। जब मैने उससे शादी के बारे में पूछी और शादी करने के लिए ज़िद की तो उसने मुझे आश्वासन दिया कि बहुत प्यार करता है। मुझसे शादी करेगा।

एक पेपर में मैटर टाइप कराया। उसमें साइन किया। इसके बाद मैं अपने घर चली गई। गलती से उसके माता पिता का गिफ्ट किया हुआ नया फोन मेरे पास रह गया। जिसे मैं लौटाने वाली थी पर अभिनव फोन करके मुझे अनाप शनाप बोलते हुए कहा- तुमने अपनी जात दिखा दी। मेरा फोन चोरी करके ले गई हो। मुझे जाति सूचक शब्द कहते हुए शादी करने के लिए मना करने लगा। जब मैं रिपोर्ट कराने की धमकी दी तो वह शादी के लिए मान गया।अक्टूबर 2023 में मुझसे मिलने जबलपुर आया। यहां भेड़ाघाट घूमने गए। उस समय शादी की बात करने पर उसने कहा- मैं अपने माता पिता को मनाने की कोशिश कर रहा हूं। फिर बार बार पूछने पर टाल मटोल करने लगा कभी बोलता मेरे माता पिता नहीं मान रहे। कभी बोलता मेरे माता पिता 50 लाख रुपए दहेज मांग रहे हैं। (पीड़िता ने जो पुलिस को बताया)नैनीताल में अभिनव अपने दोस्त और उसकी पत्नी के बीच झगड़े का बहाना बनाकर छात्रा को अपने होटल रूम में रुकने के लिए मजबूर किया। वहां उसने पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। उसका कहना है कि युवक से फोन करके शादी के संबंध में पूछती थी तो वह परेशान होकर गाली गलौच करता और जान से मरवाने धमकी देता।

छात्रा जबलपुर (मध्यप्रदेश) के थाना खमरिया में केस दर्ज कराई है। लेकिन लखनऊ में पीजीआई थाने का मामला होने पर पुलिस ने एमपी से केस को यूपी के लिए ट्रांसफर कर दिया है। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि ट्रांसफर केस की जांच की जा रही है। मामले की विवेचना जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts