डॉ अतुल कृष्ण ने क़ाज़ी प्रो.ज़ैनुस साजिदीन सिद्दीक़ी को दी श्रद्धांजलि 

 मेरठ।सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने मेरठ शहर के नए शहर क़ाज़ी डॉ ज़ैनुस सालिकीन सिद्दीक़ी से उनके गुज़री बाज़ार स्थित आवास पर मुलाक़ात की।

डॉ अतुल कृष्ण ने दिवंगत शहर क़ाज़ी प्रो.ज़ैनुस साजिदीन सिद्दीक़ी को श्रद्धांजली देते हुए क़ाज़ी डॉ ज़ैनुस सालिकीन सिद्दीक़ी को सांत्वना दी।उन्होंने कहा कि दिवंगत क़ाज़ी जैनुस साजिदीन सिद्दीक़ी ने मेरठ की सरज़मीन पर हिन्दू मुस्लिम एकता को मज़बूत करने के साथ सौहार्द के लिए गौरवशाली काम किए है। क़ाज़ी जी का असमय जाना समाज के लिए बड़ी क्षति है। दुख की इस घड़ी में सुभारती परिवार क़ाज़ी जी के परिवार के साथ है।उन्होंने कहा कि क़ाज़ी जैनुस साजिदीन सिद्दीक़ी मेरठवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत है, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि प्रेम, करुणा, मैत्री, सद्भावना एवं समन्वय के भाव से समाज के सभी वर्गों को देशहित के उद्देश्य से एक साथ रहकर दी जा सकती है।इस मौक़े पर नायब शहर क़ाज़ी प्रो जैनुस राशीदीन सिद्दीक़ी, सुभारती विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, डॉ नावेद चौधरी, आफ़ताब आलम ख़ान, एडवोकेट बदर महमूद, फ़ैज़ महमूद, हाजी मोइनुद्दीन, कामरान ख़ान, साबिर अली, दानिश ख़ान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts