अभिषेक बच्चन ने "आई वांट टू टॉक" को बताया स्पेशल
मुंबई। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने "आई वांट टू टॉक" में निभाए किरदार को खास बताया है। उनके मुताबिक ये एक अविश्वसनीय यात्रा थी। बच्चन को क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के 7वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नॉमिनेट किया गया है।
अभिषेक ने कहा, "फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड द्वारा 'आई वांट टू टॉक' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित होना मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है। यह फिल्म एक अविश्वसनीय रूप से खास यात्रा रही है, और आलोचकों के ऐसे सम्मानित पैनल द्वारा मेरे प्रदर्शन को मान्यता मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस मान्यता के लिए मैं फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड का आभार व्यक्त करता हूं।"
"आई वांट टू टॉक" एक ड्रामा फिल्म है, जिसे शूजित सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं और यह अर्जुन सेन की सच्ची कहानी पर आधारित है। कैंसर सर्वाइवर अर्जुन कैसे अपनी सेहत और बेटी के साथ उलझते रिश्तों को संभालने की जद्दोजहद में जुटे हैं, इस पर फिल्म केंद्रित है। विषय गहरे मानवीय और भावनात्मक संघर्षों को उजागर करता है।
कोंकणा सेन शर्मा को भी क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के लिए नामांकन मिला है। कोंकणा को "किलर सूप" के लिए नॉमिनेट किया गया है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, "ये हमेशा सम्मान की बात होती है। चूंकि ये अभिषेक चौबे की 'किलर सूप' के लिए है, इसलिए और भी खास है।"
No comments:
Post a Comment