भाकियू के हजारों किसान पहुंचे कलक्ट्रेट, किया घेराव
मुख्य अभियंता विद्युत यदुनाथ, अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह को तपती धूप में खुली जमीन पर नीचे बैठाया
मेरठ । भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में हजारों किसान शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचे, घेराव करते हुए हज़ारों की संख्या में किसान कमिश्नरी पर एकत्रित हुए. किसान अपनी निजी गाड़ियों और ट्रैक्टर ट्रॉली से भरकर पहुंचे. कमिश्नरी तिराहे से पैदल मार्च करकर किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया।
कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी. तपती धूप में खुली जमीन पर 96 वर्षीय बुजुर्ग किसान मेजर सुरेन्द्र सिंह तिरंगा हाथ में लेकर जमीन पर बैठ गए। जिन्हें बैठा देखकर अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह ने मनाने का प्रयास किया। जिस पर बुजुर्ग किसान नहीं माने। उन्हें बैठा देखकर अनुराग चौधरी जिलाध्यक्ष भी जमीन पर बैठ गए और उन्हें देखकर सभी किसान जमीन पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। अधिकारियों को अपने बीच बैठने का आवाहन किया। जिस पर मुख्य अभियंता चीफ इंजीनियर यदुनाथ ओर अधिशाषी अभियंता दुर्गेश सिंह किसानों के बीच बैठ गए और अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह भी उनके बीच बैठ ओर सभी से किसानों से एकमुश्त 12 घंटे बिजली एवं अन्य समस्याओं को लेकर समाधान की मांग की। जिस पर सभी अधिकारियों ने एक स्वर में समस्या का समाधान लखनऊ स्तर से कराने का आश्वाशन दिया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान किसानों ने पंजाब सरकार की आंदोलित किसानों पर की गई कारवाही ओर जेलों में बंद किसानों को तत्काल रिहा किए जाने की मांग से संबंधित ज्ञापन भी राष्ट्रपति के नाम सौंपा।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि किसान शिफ्ट लाइट को कृषि में स्वीकार नहीं करेगा। हमें लगातार 12 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए, जल्द समाधान न होने की स्थिति में हम अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे। आज हमने मुख्यमंत्री के नाम कृषि बिजली एवं अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन एडीएम सीटी बृजेश सिंह ओर बिजली अधिकारियों को सौंपा हे और पंजाब सरकार के कारवाही के विरुद्ध गिरफ्तार किसानों को छुड़ाने एवं व्यापार मुक्त नीति का विरोध संबंधित मांगो का ज्ञापन सौंपा है।
कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, सतबीर सिंह महासचिव, अनूप यादव, मेजर चिंदौड़ी, रविन्द्र सिंह, उदयवीर प्रधान, हर्ष चहल , मोनू, सनी, देशपाल, बबलू, विनेश, राजकुमार खटकी, हरेंद्र गुर्जर, प्रिंस चौधरी, गुरदर्शन, मुनीश त्यागी, रोबिन, नरेश त्यागी, सत्येंद्र, नरेश मवाना, सरदार जज सिंह, हरविंदर, बंटी प्रधान, कपिल, देव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment