नवाचार,अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास में सहायक होगा विज्ञानोत्सव

पुरस्कार पाकर खिल उठे युवा वैज्ञानिकों के चेहरे

विज्ञानोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों की प्रतिभा को किया गया सम्मानित

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि के इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय विज्ञानोत्सव के दूसरे दिन विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज एवं सुभारती इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ.मनोज कपिल ने छात्र छात्राओं की तकनीकी प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।                       विज्ञानोत्सव में छात्र छात्राओं ने अपने नवाचार, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास में सहायक रचनात्मक प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।विज्ञानोत्सव में सुभारती इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने तकनीकी हुनर का प्रदर्शन करते हुए ड्रोन शो, रोबो रेस, आइडिया हैकाथॉन, प्रोजेक्ट प्रदर्शनी, लैन गेमिंग, तकनीकी पोस्टर प्रस्तुति, सर्वश्रेष्ठ चित्र, सर्वश्रेष्ठ रील और शॉर्ट्स को प्रदर्शित कर खूब तालियां बटोरी।छात्र छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विभिन्न श्रेणी में 50,000/- की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।ड्रोन रेस में प्रथम स्थान रोशन सिंह, कुमकुम, ज्योति - इंजीनियरिंग कॉलेज ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान अजय नागर -  इंजीनियरिंग कॉलेज एवं तृतीय स्थान ओम राज - इंजीनियरिंग कॉलेज ने प्राप्त किया।

रोबो रेस में प्रथम स्थान कुमार रुद्रेश, तारकेश्वर पारित - इंजीनियरिंग कॉलेज ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विक्की कुमार वर्मा - इंजीनियरिंग कॉलेज को मिला एवं तृतीय स्थान पर रत्नेश कुमार, ऋषि कुमार, निक्कू कुमार रहे।आइडिया हैकथॉन में प्रथम माधुरी कुमारी, सूरज कुमार, खुशबू कुमारी, सत्यम कुमार - पॉलिटेक्निक कॉलेज से रहे। द्वितीय स्थान पीर प्रणव प्रसाद सिंह, अलैना गोयल मेडिकल कॉलेज को मिला एवं तृतीय पुष्पेंद्र राघव इंजीनियरिंग कॉलेज से रहे।तकनीकी पोस्टर प्रस्तुति में प्रथम ऋतुपर्णा घोष, नंदिनी, गौरव इंजीनियरिंग कॉलेज, द्वितीय स्थान रविरंजन कुमार इंजीनियरिंग कॉलेज एवं तृतीय स्थान अभिषेक कुमार पांडे पॉलिटेक्निक कॉलेज और प्राची यादव इंजीनियरिंग कॉलेज ने प्राप्त किया।लैन गेमिंग में प्रथम स्थान मोहित कुमार, रवि कुमार, शुभम कुमार, पवन कुमार शर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज को मिला। द्वितीय स्थान हर्ष उपाध्याय, रितिक उपाध्याय, लविश उपाध्याय, सूरज तोमर इंजीनियरिंग कॉलेज ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर संदीप आर्यन, मुन्ना कुमार, रोनित कुमार, किशन कुमार इंजीनियरिंग कॉलेज ने प्राप्त किया।परियोजना प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मोहम्मद शाहनवाज, अनीश कुमार, संदीप गुप्ता मैकेनिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज ने प्राप्त किया।द्वितीय स्थान विक्की कुमार, चंदन कुमार मांझी, गौरव कुमार, आलोक कुमार-सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज को मिला एवं तृतीय रौशन राज, कुमार रुद्रेश, तारकेश्वर पारित, सागर कुमार - सीएसई, इंजीनियरिंग कॉलेज ने प्राप्त किया।सर्वश्रेष्ठ रील/शॉर्ट्स में प्रथम स्थान चिराग सिंह, गलगोटिया विश्वविद्यालय, द्वितीय अंजलि त्यागी - साइंस कॉलेज एवं तृतीय स्थान हर्ष - मास कॉम ने प्राप्त किया।सर्वश्रेष्ठ चित्र में प्रथम स्थान अंकुश द्वितीय संदीप कुमार एवं तृतीय सैनी कुमार को मिला।लिंग संवेदीकरण समिति प्रभारी डॉ. सारिका अभय एवं नोडल अधिकारी डॉ. श्वेता भारद्वाज ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें प्रथम माही बंसल, अनुष्का गर्ग नेचुरोपैथी कॉलेज,द्वितीय सुमित कुमार ललित कला तृतीय कंचन कुमारी, अंशिका त्यागी-फिजियोथेरेपी एवं एना, अवंतिका, आफिया मेहंदी नेचुरोपैथी ने प्राप्त किया।

 इसके साथ ही विश्वविद्यालय स्टार्टअप कमेटी के चेयरमेन डॉ.आर.के.घई  ने प्रभावी स्टार्टअप लांच करने पर विजेताओं के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें सम्मानित किया। डेन्टल कॉलेज से एमडीएस की छात्रा डॉ.नैंसी सक्सेना, एमबीबीएस के छात्र पुलकित कोहली, एमबीए के छात्र आशुतोष शर्मा, एम कॉम की छात्रा दीक्षा सिंह, बीटेक आईटी से छात्र केशव कुमार सिंघानिया को बेस्ट स्टार्टअप हेतु अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रायोजक की भूमिका में सेटपा, ओबीए, आहारदा एजुकेशन, राजधानी केबल्स रहे। इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने फूड स्टॉल भी लगाया साथ ही वासु जूस सेंटर का भी सभी ने आनंद लिया।मंच का संचालन अदिति राव एवं रुद्राक्ष ने किया। विज्ञानोत्सव के आयोजन में इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts