शेयर बाजार के हाहाकार से सोने-चांदी में आई बहार
 

सोने का भाव 1112 रूपये बढ़ कर 86,432 प्रति दस ग्राम हुआ 

नयी दिल्ली,एजेंसी। जहां एक ओर शेयर बाजार ने तीस साल के रिकार्ड को ताेड़ दिया है। वहीं सोने -चांदी ने रिकार्ड बना दिया है। लोगों के सोना खास बन गया है।

‘कनक-कनक ते सौ गुनी, मादकता अधिकाय’, हिंदी के प्रसिद्ध कवि बिहारी ने जब ये दोहा लिखा था, तो सोने (कनक) के नशे को धतूरे (कनक) के नशे से सौ गुना ज्यादा बताया था. फिर मॉर्डन जमाने में लगता है कि धतूरे की जगह शेयर मार्केट ने ले ली। कोविड के बाद स्टॉक मार्केट ने ऐसी तेजी पकड़ी की निवेशकों को वहां पैसा लगाने का नशा धतूरे जैसा चढ़ा, लेकिन सोने ने आखिर साबित कर ही दिया है कि उसके जैसा रिटर्न का नशा कोई और नहीं दे सकता है. एक तरफ जहां शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है, मंगलवार का डेटा देखें तो सोना-चांदी में बंपर बहार छाई हुई है।इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक मंगलवार को 24 कैरेट सोने के दाम में 1,112 रुपयेकी बढ़ोतरी देखी गई है। इसका भाव 86,432 रुपयेप्रति 10 ग्राम हो गया. सोमवार को सोने का दाम 85,320 रुपयेप्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।इसी तरह चांदी के दाम में भी 895 रुपयेकी तेजी दर्ज की गई है। मंगलवार को चांदी का भाव 95,293 रुपयेप्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को ये दाम 94,398 रुपयेप्रति किलोग्राम था।शेयर बाजार में जहां गिरावट का दौर अक्टूबर में शुरू हुआ. सोने और चांदी में तब से ही रौनक देखी जा रही है। चांदी ने अक्टूबर के महीने में अपना ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था और ये 99,000 रुपयेप्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई थी। वहीं फरवरी में जब शेयर बाजार में 30 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, तब सोने का दाम अपने ऑल टाइम हाई पर चला गया और 86,000 रुपयेप्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया।

पीटीआई के मुताबिक मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 86,432 रुपये और 22 कैरेट का रेट 86,086 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यहां चांदी का भाव 95,293 रुपयेप्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली के स्थानीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 1,100 रुपये चढ़कर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 1,500 रुपये की बढ़त के साथ 98,000 रुपयेप्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गई है।

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 96.01 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,989.93 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में लगातार 10वें दिन गिरा. ये 36.65 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,082.65 अंक पर बंद हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts