थार से जा रहे युवकों पर बदमाशों ने की फायरिंग

 जेल से परिचित से मिलकर घर लौटते समय हुई वारदात

 कार सवार भी कार छोड़कर हुए फरार 

मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ी घटना सामने आई। किला परीक्षितगढ़ रोड पर जेल से मुलाकात कर लौट रहे थार कार सवार युवकों पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

घटना में कार सवार युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। बदमाशों की गोलियों से थार कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कार से कारतूस बरामद हुए।पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक जेल में किसी से मिलने गए थे। वापसी के दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।घटना के बाद कार सवार युवक भी वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस कार के नंबर के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है। साथ ही बदमाशों की तलाश भी जारी है। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts